जब इंसान अपनी गलतियों
का "वकील"
और
दूसरों की गलतियों
का "जज" बन
जाये
तो
"फैसले"
नहीं "फासले" हो जाते
है






आपका दिन शुभ हो
दरिया ने झरने
से पूछा
तुझे समन्दर नहीं बनना
है क्या..?
झरने ने बड़ी
नम्रता से कहा
बड़ा
बनकर खारा हो
जाने से अच्छा
है
छोटा रह कर
मीठा ही रहूँ






आपका दिन शुभ हो
तब तक कमाओ..
जब तक महंगी
चीज़ सस्ती न
लगने लगे..
चाहे वो सम्मान
हो या सामान..






आपका दिन शुभ हो
अमीर वो नहीं है, जिसके पास बहोत पैसे है..
अमीर तो है, जिसके पास अपने माता - पिता की सेवा करने का वक़्त है.






आपका दिन शुभ हो
नीयत' कितनी भी अच्छी
हो....
दुनिया आपको आपके
'दिखावे'....
से जानती है और.....
'दिखावा' कितना ही अच्छा
हो.....
'ऊपरवाला' आपको 'नीयत'.....
से पहचानता है!






आपका दिन शुभ हो
हमें जो मिला
है हमारे भाग्य
से ज्यादा मिला
है, यदि आपके
पाँव में
जूते नहीं है
तो
अफ़सोस मत करिए
दुनिया में कई
लोग ऐसे भी
हैं जिनके पाँव
ही नहीं
हैं|






आपका दिन शुभ हो
जो व्यक्ति अपने बड़ों
का सम्मान नहीं
करता है, जीवन
के किसी मोड़
पर उसे भी
अपमान का सामना
करना पड़ता है|






आपका दिन शुभ हो
जीतने वाले लोग
कोई अलग चीज
नहीं करते हैं
बल्कि वह चीजों
को अलग तरीके
से करते हैं






आपका दिन शुभ हो
अगर आप उस
इंसान की तलाश
कर रहे हैं
जो आपकी जिंदगी
बदल सकता है,
तो आईने में
देख लीजिए| आपको
वही इंसान दिखाई
देगा|






आपका दिन शुभ हो
ईश्वर ने हर
इंसान को कुछ
ना कुछ गुण
अवश्य दिए हैं,
उन गुणों को
पहचाने और अपने
लिए तरक्की का
रास्ता खोजें|






आपका दिन शुभ हो
जीवन में आगे
बढ़ने के लिए
पहले खुद को
अपनी नजरों में
उठाइए,
दुनिया की नजरों
में तो आप
स्वयं ही उठ
जाएंगे|






आपका दिन शुभ हो
किसी भी कार्य
का परिणाम रातो-रात नहीं
आता, धैर्य के
साथ मेहनत करते
रहें|
मंजिल एक दिन
आपको जरूर मिलेगी|






आपका दिन शुभ हो
जीवन ऐसा हो
जो:- संबंधों की
कदर करे,
और संबंध ऐसे हो
जो:- याद करने
को मजबूर कर
दे..!!
“दुनियां
के रैन बसेरे
में..
पता नही कितने
दिन रहना है,
“जीत
लो सबके दिलों
को..
बस यही जीवन
का गहना है...!”






आपका दिन शुभ हो
🔅 सुंदरता हो
न हो, सादगी
होनी चाहिए!
🔅 खुशबू हो
न हो, महक
होनी चाहिए!
🔅 रिश्ता हो
न हो, बंदगी
होनी चाहिए!
🔅 मुलाकातें हो
न हो, बातें
होनी चाहिए!
यूं तो उलझे
हैं सभी, अपनी-अपनी उलझनों
में…
पर सुलझाने की कोशिश,
हमेशा होनी चाहिए.!!






आपका दिन शुभ हो
एक बेहतरीन
इंसान अपनी जुबान
और कर्मो से
ही पहचाना जाता है,
वरना अच्छी
बातें तो
दीवारों पे भी
लिखी होती हैं।






आपका दिन शुभ हो
उस व्यक्ति
को आलोचना करने
का अधिकार है
जो सहायता करने की
भावना रखता है।






आपका दिन शुभ हो
जिस प्रकार नींबू के
रस की एक
बूँद हजारों लीटर
दूध को बर्बाद
कर देती है,
उसी प्रकार मनुष्य का
अहंकार भी अच्छे
से अच्छे संबंधों
को बर्बाद कर
देता है !!






आपका दिन शुभ हो
जिस प्रकार नींबू के
रस की एक
बूँद हजारों लीटर
दूध को बर्बाद
कर देती है,
उसी प्रकार मनुष्य का
अहंकार भी अच्छे
से अच्छे संबंधों
को बर्बाद कर
देता है !!






आपका दिन शुभ हो
खामोश चेहरे पर,
हजारौं पहरे होते
हैं !!
हँसती आखों में
भी,
जख्म गहरे
होते हैं !!
जिनसे अक्सर रुठ जाते
हैं हम,
असल में उनसे
ही,
रिश्ते गहरे होते
हैं !!






आपका दिन शुभ हो
मांगने पर जहाँ
पूरी हर मन्नत
होती है
माँ के
पैरों में ही
तो वो जन्नत
होती है
लबों पे उसके
कभी बद्दुआ नहीं
होती
बस एक मां
है जो मुझसे
ख़फ़ा नहीं होती






आपका दिन शुभ हो
"सच्चा
प्यार" करने वाला
आपको
गुस्से में गलत
बोल सकता है
!
लेकिन
आपका बुरा नहीं
कर सकता
उनकी नाराजगी में अपकी
फिक्र
और दिल
में
आपके लिए सच्चा
प्यार होता है
!!






आपका दिन शुभ हो
आपका दिन मंगलमय
हो
जो मजिंलो को पाने
की चाहत रखते
,
वो समंदरो पर भी
पथरो के पुल
बना देते हौ
!!






आपका दिन शुभ हो
मनुष्य का असली
चरित्र तब सामने
आता है,
जब वो नशे
में होता है!
फिर नशा चाहे
धन का हो,
पद का हो,
रूप का हो
या शराब का
!!






आपका दिन शुभ हो
कोई इतना अमीर
नहीं होता कि
अपना अतीत खरीदकर
बदल ले
और
कोई इतना गरीब
नहीं होता कि
अपना आने वाला
कल न संवार
सके !!






आपका दिन शुभ हो
*सुख और दुख
में,*
*कोई ज्यादा भेद नहीं......!*
*जिसे मन स्वीकारें,*
*वह सुख और
जिसे.......!*
*अस्वीकारें
वह दुख.......!!*
*सारा खेल हमारी,*
*स्वीकृति और अस्वीकृति......!*
*का ही तो
है..........!!!*






आपका दिन शुभ हो
जो आसानी से मिल
जाता है वो
हमेशा तक नहीं
रहता, जो हमेशा
तक रहता है
वो आसानी से
नहीं मिलता।






आपका दिन शुभ हो
माली प्रतिदिन पौधों को
पानी देता है
मगर फल सिर्फ
मौसम में ही
आते हैं, इसीलिए
जीवन में धैर्य
रखें प्रत्येक चीज
अपने समय पर
होगी.......






आपका दिन शुभ हो
*अपना
"दर्द" सबको न
बताएं*
*क्योंकि*
*सबके
घर "मरहम" नहीं होता*
*मगर
"नमक" हर एक
के*
*घर
होता है..*






आपका दिन शुभ हो
शाखें रहीं तो
फूल भी और
पत्ते भी ज़रूर
आयेंगे...
ये
दिन अगर बुरे
हैं तो अच्छे
भी ज़रूर आयेंगे...






आपका दिन शुभ हो
No comments:
Post a Comment