जिंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है
जहाँ हम अपनी आंखें खोल ले वहीं हम इसे देख सकते हैं
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
सच्ची खुशी बांटने पर ही मिलती है
चाहे जीत हो या विचार
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
हर नई सुबह एक नया मौका लेकर आती है
जब आप खुद को तराशते हैं तो दुनिया आप को तलाशती है..
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
अगर आपकी नियत अच्छी होगी,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता है ।।
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
हमारी सभी उंगलियां लंबाई में बराबर नहीं होती हैं
किन्तु जब वे मुड़ती हैं तो बराबर दिखती हैं ।
इसी प्रकार यदि हम किन्हीं परिस्थितियों में थोड़ा सा झुक जातें है
या तालमेल बिठा लेते हैं
तो जिन्दगी बहुत आसान व आनंदित हो जाती है ।
सदा मुस्कुराते रहिये
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
खुशियों के लिए क्यों
किसी का इंतज़ार,
आप ही तो हो अपने
जीवन के शिल्पकार !
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं !!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
ठोकर इस लिए नहीं लगता की इंसान गिर जाए,
बल्कि इसलिए लगता है, कि इंसान संभाल जाए!! ,
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
चॉद और सितारे हो तुम..जान से भी प्यारे हो तुम..!!
खुशियों का बहाना हो तुम..इस दिल का सहारा हो तुम..!!
चाहे कोई कुछ भी कहे ..
पर हमारे लिये खुदा का भेजा नजराना हो तुम..!!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं|
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले...
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
हजारों योद्धाओं पर विजय पाना आसान है,
लेकिन जो अपने उपर विजय पा लेता है वो ही सच्चा विजयी है
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
दुआओ का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब ये रंग लाती है, तो जिंदगी रंगो से भर जाती है!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
घमण्ड बता देता है कितना पैसा है ।
संस्कार बता देते है परिवार कैसा है ॥
बोली बता देती है इंसान कैसा है ।
बहस बता देती है ज्ञान कैसा है ॥
ठोकर बता देती है ध्यान कैसा है ।
नजरें बता देती है सूरत कैसी है ।
स्पर्श बता देता है नीयत कैसी है ॥.
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
खुशियां उतनी ही अच्छी, जितनी मुट्ठियों में समा जाए
छलकती बिखरती खुशियों को अक्सर नजर लग जाया करती है
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
खुबियां इतनी तो नही हम में कि किसी के दिल में हम अपना घर बना पाएंगे,
पर भुलाना भी आसान न होगा साथ कुछ ऐसा निभा जाएंगे।
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
भरोसा और आशीर्वाद कभी दिखाई नहीं देते
लेकिन... असम्भव को सम्भव जरुर बना देता है..!!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
हौसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
गलतफहमी का एक पल इतना जहरीला होता है,
जो प्यार भरे सौ लम्हों को एक क्षण में भुला देता है..
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते हैं,
उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता...
और…
जो चीज आप को, “CHALLENGE” करती है,
वही आपको “CHANGE” कर सकती है...!!!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है !!
सुप्रभात
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
हमेशा खुश रहना चाहिए, क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नही होती
बल्कि.... आज का सुकून भी चला जाता है !!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
हम भी वही होते हैं, रिश्ते भी वही होते हैं और रस्ते भी वही होते हैं,
बदलता है तो बस "समय, एहसास और नजरिया"
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है...
इसलिए जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाए रखना ही अच्छा होता है..!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
इम्तिहान समझकर, सारे ग़म सहा करो 😊
शख़्सियत महक उठेगी, बस, खुश रहा करो 🙏
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
भरोसा जितना कीमती होता है धोखा उतना ही महंगा हो जाता है.
फूल कितना भी सुन्दर हो तारीफ खुशबू से होती है.
इंसान कितना भी बड़ा हो कद्र उसके गुणों से होता है.
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
कभी चहेरा कमाल तो कभी Rose हो.
24 घंटे खुशी 365 दिन मौज हो.
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो.
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
नई सुबह इतनी सयानी हो जाये आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें.
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन कि खुशी भी आपके मुश्कुराहट की दिवानी हो जाये.
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ सुरज की किरन भीनी भीनी खुश्बु के साथ.
मुबारक हो आपको एक नये सुन्दर और कामयाब दिन की शुरुआत.!!
आपका दिन शुभ हो
कल का दिन किसने देखा है तो आज का दिन भी खोये क्यों.
जिन घडि़यों में हँस सकते है उन घड़ियों में रोये क्यों.!!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
काश मैं लौट जाऊं बचपन की, उसी वादियों में ए जिन्दगी...,
जहाँ न कोई जरुरत थी, और न कोई जरुरी था... !!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
हर नज़र में मुमकिन नहीं बेगुनाह रहना,
वादा करें की खुद की नज़र में बेदाग़ रहें..
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
जीवन को 'सी. डी. प्लेयर' ना समझें, जो हमारी पसंद के अनुसार चले।
बल्कि इसे एक 'रेडियो' मानें और इसमें जो भी आए, उसी का पूरा आनन्द लें।
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है
और कोई निखर जाता है
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
अच्छी सोच, अच्छी भावना, अच्छा विचार मन को हल्का करता है
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
थकानपुर से फ्रेशनगर तक आने वाली,
“निंदिया” एक्सप्रेस प्रभात नगर पहुंच चुकी है,
यात्रियों से अनुरोध है के वो अपने हसीं सपनो से जाग जाए…
!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
चाय के कप से उठते धुंए में तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खोकर अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…
!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
एक ताज़गी, एक एहसास..
एक खूबसूरती, एक आस..
एक आस्था, एक विश्वास..
यही है एक अच्छे दिन की शुरुवात…
!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
हर स्कूल में लिखा होता है,“असूल” तोडना मना है..!!
हर बाग में लिखा होता है,“फूल” तोडना मना है..!!
हर खेल में लिखा होता है,“रूल” तोडना मना है..!!
काश..!!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,लिखा होता की,
“किसी का” “ साथ” छोड़ना मना है…!
!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो…
ऑल इज वेल!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
“क्या फर्क पड़ता है,हमारे पास कितने लाख,कितने करोड़,कितने घर,कितनी गाड़िया है,
खाना तो बस दो ही रोटी है! जीना तो बस एक ही जिंदगी है,
फर्क इस बात से पड़ता है, कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
जैसे चाँद का काम है,रात भर रौशनी देना..
तारो का काम है,सारी रात चमकते रहना..
दिल का काम है,अपनों की याद में धड़कना..
वैसे ही हमारा काम है, हर सुबह आप की खुशियों के लिए दुआ करना…
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
लबो पे मुस्कान आँखों में ख़ुशी गम का कहीं काम न हो!
हर दिन लाये आपके जीवन में इतनी खुशियाँ जिसके ढलने की कोई शाम न हो!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
प्यार, गुस्सा, तकरार, इकरार...
लोगों की बातें लोग ही जानें,
समझदार वो है जीना सीख ले
लोगों के हर बदलते चेहरे के साथ..!!
आप सभी को सुप्रभात 🙏
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये दिन का उजाला शान बनकर आए.
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए.
आपका दिन मंगलमय हो.. सुप्रभात.!!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे हर एक दुःख से आप कोसो दूर रहे.
महक उठे आपकी जिंदगी ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे.
!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
छोटी सी जिंदगी है हँस के जियो भुला के गम सारे.
दिल से जियो अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो.
शुभ प्रभात!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
जिंदगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते है.
लेकिन यकीं करो जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है.
जब हमारी वजह से सब खुश होते है.
शुभ प्रभात!
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
बात यह नहीं की मेरे सन्देश के बिना आपका सूर्योदय नहीं होता.
बात ये है की आप जैसे अनमोल लोगो को याद किये बिना.
मेरा दिन शुभ नहीं होता है.
शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ हो
Very nice
ReplyDelete